औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोरों पर की छापेमारी | #NayaSaveraNetwork
![]() |
मेडिकल स्टोर की जांच करते ड्रग इंस्पेक्टर। |
नया सवेरा नेटवर्क
थानागद्दी,जौनपुर। केराकत के थानागद्दी बाजार मे मेडिकल स्टोरों पर औषधि निरीक्षक के छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालको में अफरा तफरी मच गई। बुधवार के शाम औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी ने थानागद्दी में जिलाधिकारी के आदेश पर अभियान चलाकर नकली दवाओं और नशीली दवाओं को लेकर छापेमारी की गई। इस दौरान क्रय विक्रय रजिस्टर की जांच किया गया। छापेमारी के दौरान कुछ मेडिकल स्टोर से जांच के लिए नमूने लिए गये। बंद मेडिकल स्टोर की फ़ोटो भी लिया गया। मेडिकल स्टोर संचालको को साक्ष्यों के साथ साथ क्रय विक्रय कहां कि गयी है का विवरण लेकर बुलाया गया है। औषधि निरीक्षक के छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालको में अफरा तफरी का माहौल रहा।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent