![]() |
खुशी का इजहार करते छात्र संगठन के लोग। |
नया सवेरा नेटवर्क
छात्रों ने किया खुशी का इजहार, निकाला विजय जुलूस
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हाईकोर्ट द्वारा दो हफ्ते में छात्र संघ चुनाव को लेकर कार्रवाई का निर्देश मिलते ही छात्र नेताओं में चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र नेता अतुल यादव व तिलकधारी महाविद्यालय के छात्र नेता प्रिंस यादव के नेतृत्व में समाजवादी छात्र सभा से छात्र संघ का चुनाव लड़ने हेतु और छात्र सभा का पैनल लेने के लिए छात्र सभा कार्यालय में छात्रों ने जुलुस लेकर छात्र सभा जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए दल बल के साथ छात्र सभा कार्यालय पहुंचकर छात्र सभा के जिलाध्यक्ष रजनीश मिश्रा से मिलकर छात्र सभा से पैनल जारी करने की मांग की। छात्र नेताओं ने छात्र सभा कार्यालय पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमलोग विश्वविद्यालय में और महाविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव दम -खम से लड़ेंगे और छात्रों के हित के लिए आन्दोलन, धरना प्रदर्शन भी करना पड़ेगा तो हमलोग पिछे नहीं हटेंगे। पुर्वांचल विश्वविद्यालय छात्र नेता अतुल यादव ने कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय का छात्र प्रतिनिधि मंडल कुलपति से मिलकर छात्र संघ चुनाव की तिथि की मांग करेगा तिलकधारी महाविद्यालय छात्र नेता प्रिंस यादव ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं किया जाता है तो हम लोग कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। पूर्वांचल विश्वविद्यालय छात्र नेता शिवम मिश्रा ने कहा कि छात्र संघ चुनाव छात्र राजनीति की प्रथम पाठशाला है इसलिए विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव होना चाहिए। छात्र सभा जिला अध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने छात्र नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ,महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव होगा तो सभी पदों पर समाजवादी छात्र सभा दम-खम से चुनाव लड़ेगी और सभी पदों पर समाजवादी छात्र सभा का कब्जा होगा जो भी छात्र समाजवादी छात्र सभा से पैनल से चुनाव लड़ना चाहते है तो छात्र सभा कार्यालय में अपना आवेदन पत्र जमा कर दें। जुलूस में शिवम मिश्रा, विकास यादव, अंकित यादव ,अमन यादव ,अजय यादव, राहुल,विशाल,राजु,सोनु, रोहित, निलेश आदि मौजूद रहे।
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ