दहेज न देने पर दी जान से मारने की धमकी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चांदमारी। खुशहाल नगर (शिवपुर) लेन नंबर 10 के महेंद्र लाल श्रीवास्तव की बेटी निधि श्रीवास्तव की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया। निधि की शादी जनवरी 2021 में कैंट के बड़ी पियरी निवासी मनीष से हुई थी। उसका आरोप है कि पति समेत ससुराली दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। कार और पांच लाख रुपये दहेज में न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। शिववुर पुलिस ने पति मनीष, ससुर मोहनलाल, सास कुसुमलता, संदीप श्रीवास्तव जेठ, सरिता जेठानी, ननद रूबी श्रीवास्तव, ननदोई विशाल श्रीवास्तव पर मुकदमा दर्ज किया है।
![]() |
Ad |