|
कुपोषित बच्ची को गोद में लिये सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार सिंह ने रविवार को जिला अस्पताल पहुंचकर कुपोषण का शिकार एक बच्ची को 2 महीने के लिए अपनी देखरेख में गोद लेते हुए हर तरह की मदद करने का आ·ाासन दिया। मडि़याहूं तहसील के कुचारी गांव निवासी रेशमा की बेटी हेमा जो कि कुपोषण का शिकार थी और बेहद गरीब परिवार से आती है उसको गोद लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार सिंह ने अपनी तरफ से पुष्टाहार का एक बड़ा पैकेट देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि हम लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि समाज में ऐसे लोगों की मदद खुलकर करें जिससे कि उन्हें यह एहसास ना हो सके कि हमारे साथ कोई नहीं है। यदि ऐसे लोगों की मदद करने के लिए लोगों के हाथ आगे बढ़ते हैं तो इससे बड़ी सेवा का कार्य और कोई नहीं हो सकता। इस मौके पर देवेंद्र सिंह ने कहा कि 60 दिनों तक इस परिवार के बच्चे की देखरेख के लिए मेरे द्वारा जो भी मदद हो सकेगी वह किया जा सकेगा।
|
Ad
|
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ