पेयजल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पेयजल
पानी की समस्या हर तरफ
फैल रही है,
सरकार सिर्फ वादे करके मजे ले रही है।
गंदे पानी और बालू ही जल में नजर आते हैं
सुनाओ समस्या तो सभी नेता अनसुना कर जाते हैं,
ऐसे सरकारी कार्यालयों के चक्कर में,
लोग घर का दाना पानी छोड़ आते हैं।
हमे शर्म आती है ये कहते हुए की ये हमारी सरकार है।
जिसके वादे हजारों होते हैं पर
अधूरे पड़े सब व्यापार हैं।
रितेश मौर्य
जौनपुर, उत्तर प्रदेश।
![]() |
Ad |