नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय,जौनपुर। डिप्टी सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गुरूवार को अलग पैथोलॉजी और डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापेमारी की। मानीकला में एक पैथोलॉजी पर पर्याप्त कागजात न मिलने पर ताला जड़ दिया गया। वहीं सोंधी के एक डायग्नोस्टिक सेंटर के डाक्टर से संबधित कागजात सीएमओ आफिस दिखाने को कहा गया है। डिप्टी सीएमओ डॉ.संतोष कुमार जायसवाल को शिकायत मिली थी कि मानीकला में अवैध रूप से एक पैथोलॉजी सेंटर संचालित है। शिकायत की जांच करने वह दोपहर बाद वह पीएचसी सोंधी पहुंचे। एमओआईसी डा.रमेश चंद्रा को साथ लेकर पास के एक डायग्नोस्टिक सेंटर पर पहुंचे। यहां जांच करने के बाद डाक्टर को संबधित कागजात लेकर सीएमओ कार्यालय दिखाने को कहे। यहां से मानीकला स्थित सार्इं पैथोलॉजी सेंटर पर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम देख पैथोलॉजी संचालक फरार हो गया। जिसमें ताला लगाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम वापस चली गई। एमओआईसी डा.रमेश चंद्रा ने बताया कि जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी जाएगी।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|