विश्व विरासत सप्ताह के समापन पर बोलतीं शिक्षिका। |
नया सवेरा नेटवर्क
विश्व विरासत सप्ताह के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जौनपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिलकधारी महाविद्यालय के प्रांगण में वि·ा विरासत सप्ताह (19 नवंबर से 25 नवंबर तक) के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वि·ा विरासत सप्ताह के अंतर्गत समापन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर श्रद्धा सिंह ने बताया कि वि·ा विरासत सप्ताह हर साल 19 नवंबर से 25 नवंबर तक पूरे वि·ा में मनाया जाता है। ये मुख्यत: स्कूल और कॉलेज के छात्रों द्वारा लोगों को सांस्कृतिक विरासत के महत्व और इसके संरक्षण के बारे में जागरु क करने के लिये मनाया जाता है। ऐसे कई भारतीय ऐतिहासिक धरोहर और भ्रमण स्थल हैं जो प्राचीन भारतीय लोगों की संस्कृति और परंपरा के प्रतीक है। भारतीय विरासत के महत्वपूर्ण स्मारकों और कलाकृतियों में से कुछ दिल्ली दरवाजा, अस्तोदीया गेट, दिल्ली का लाल किला, मानेक बुर्ज, सरदार पटेल की विरासत भवन, तीन दरवाजा, भादरा-गेट, सिद्दी सैय्यद, सारनाथ, काशी, वाराणसी के मन्दिर आदि हैं। भारत की ये विरासत और स्मारक प्राचीन सम्पति हैं। इस संस्कृति और परंपरा की विरासत को आने वाली पीढ़ीयों को देने के लिये हमें सुरक्षित और संरक्षित करना चाहिये। भारत में लोग वि·ा धरोहर सप्ताह के उत्सव के हिस्से के रूप में इन धरोहरों और स्मारकों के प्रतीकों द्वारा मनाते हैद्यवि·ा धरोहर सप्ताह को मनाने के लिये स्कूलों और कॉलेजों के छात्र बड़े उत्साह के साथ भाग लेते हैं। ऐतिहासिक विरासत पर छात्र-छात्राओं के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक विरासत कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। संस्कृति और पुरातत्व विभाग के साथ-साथ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा कुछ कार्यक्रम जैसे सेमिनार, फोटो प्रदशर््ानी और अन्य प्रतियोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुषमा सिंह ने बताया कि वि·ा धरोहर सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य देश की सांस्कृतिक धरोहरों और स्मारकों के बारे में लोगों को जागरूक करने एवं संरक्षण से है द्य इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं को प्रेरित करते हुए प्रोफ़ेसर सुषमा ने अपनी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित एवं सुरक्षित करने के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए जागरूक किया द्यभारतवर्ष की सभ्यता एवं संस्कृति की ऐतिहासिक ,सांस्कृतिक, सामाजिक महत्व के जन जीवन से जुड़े कार्यक्रमों एवं वृक्षों की पूजा को एक धार्मिक अनुष्ठान के रूप में मनाए जाने के बारे में बताया। आजादी का अमृत महोत्सव की कार्यक्रम प्रभारी डॉ माया सिंह ने वि·ा विरासत सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब प्रत्येक छात्र एवं छात्रा अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे लोगों को अपने विरासत के बारे में जागरूक करेंगे और राष्ट्र के निर्माण में सक्रिय योगदान करेंगे। हमारे देश में कई ऐसे स्थान हैं, जिन्हें यूनेस्को द्वारा वि·ा धरोहर के सूची में शामिल किया गया है। कार्यक्रम में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर नीतू सिंह , मान्या मिश्रा एवं अनेक सदस्य तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आजादी का अमृत महोत्सव की कार्यक्रम प्रभारी डॉ माया सिंह एवं आभार ज्ञापन डॉ शुभ्रा सिंह ने किया।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ