नया सवेरा नेटवर्क
कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ मुकदमा,जांच में जुटी पुलिस
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के दनापुर गांव का एक युवकने कुटरचित तरीके से 25 साल पूर्व गायब हुए व्यक्ति की जमीन को दस्तावेजों के आधार पर अपने नाम करवाए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने सिविल जज की अदालत के आदेश पर 156 (3)के तहत पुलिस ने मां व उसके दो पुत्रो के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के दनापुर गांव निवासी कल्पू पुत्र जेठू न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर ये आरोप लगाया कि गांव के अनिल पुत्र सत्यदेव ने कुटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज के आधार पर कल्पू के भाई वीपत की जमीन अपने नाम करवा लिया। कल्पू के अनुसार वह दो भाई थे। दूसरे अविवाहित भाई विपत वर्ष 1995 से पहले लापता हो गए। काफी समय के बाद सरकारी अभिलेखों में उन्हे मृत घोषित कर दिया। गांव के ही निर्मला पत्नी सत्यदेव यादव व उनके पुत्रों अनिल कुमार यादव व सुनील कुमार यादव ने कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर जालसाजी करते हुए सरकारी अभिलेखों में खुद को विपत का पुत्र दशर््ााते हुए। उसके हिस्से की जमीन को अपने नाम वरासत दर्ज करा लिया। पता चलने पर कल्पू ने विरोध किया तो निर्मला व उसके बेटे ने मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया की न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ