व्यवसाई से मारपीट के मामले में प्रधान समेत छह पर एफआईआर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रविवार की रात में मल्हनी बाजार में हुई घटना, दुकानदारों में आक्रोश
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार में रविवार की रात 10 बजे आभूषण की दुकान में घुसकर बदमाशों ने मारपीट, तोड़फोड़ के साथ लूटपाट किया था। जिस पर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियो के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस की कार्यशैली को लेकर बाजार वासियों में व दुकानदारों में काफी आक्रोश व्याप्त है। मल्हनी बाजार में दुर्गेश अग्रहरि की आभूषण की दुकान है। रविवार की रात करीब 10 बजे एक दर्जन बदमाश धारदार हथियार राड हॉकी लाठी डंडे लेकर दुकान में घुस गए और वहां मौजूद परिवार को गाली देते हुए पिटाई शुरू कर दिया। इस दौरान दुकान में जमकर तोड़फोड़ की, दुकान में रखे सामानों को सड़क पर फेंक दिया। आभूषण की दुकान से जाते समय बदमाशो ने सामान व गहने भी लूट कर ले गए। करीब आधे घंटे तक बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया और पास के चौराहे पर बैठी पुलिस अनजान बनी रही। पीडि़त दुर्गेश अग्रहरि के तहरीर पर पुलिस ने प्रधान समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। जिसमें राजाराम जयसवाल, राधेश्याम जयसवाल, घनश्याम, रजत जयसवाल, श्रीराम, बब्बल शाह का नाम शामिल है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित दुर्गेश का कहना है कि आरोपी काफी मनबढ़ किस्म के बदमाश हैं और पहले भी कई बार घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आशंका जताई है कि भविष्य में भी मेरे परिवार पर यह दोबारा जानलेवा हमला कर सकते हैं।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |