नया सवेरा नेटवर्क
- किसान, गरीब, मजदूरों के संकट हरने की प्रार्थना
मुंबई। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने शुक्रवार को कार्तिक एकादशी के अवसर पर सोलापुर जिले के पंढरपुर में प्रसिद्ध विट्ठल मंदिर में महापूजा की। उपमुख्यमंत्री ने भगवान विठ्ठल से गरीब, मजदूरों और किसानों के संकट दूर कर उनका जीवन समृद्ध बनाने की प्रार्थना की। वारकरी दंपति उत्तमराव सालुंखे और कलावती सालुंखे ने फडणवीस और उनकी पत्नी के साथ महापूजा की।
महापूजा करने के बाद फडणवीस ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में, मुझे पहले आषाढ़ी एकादशी पर महापूजा करने का अवसर मिला था और मैं भाग्यशाली हूं कि अब मुझे कार्तिक एकादशी पर भी पूजा करने का अवसर मिला। उपमुख्यमंत्री ने वारकरी संप्रदाय के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कई आक्रमणों के बावजूद, भागवत धर्म का झंडा बुलंद रखा। फडणवीस ने कहा कि पंढरपुर की विकास योजनाओं पर चर्चा के लिए उन्होंने गुरुवार को एक बैठक की। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आषाढ़ी एकादशी के लिए पंढरपुर आए थे, तो उन्होंने पंढरपुर की पुरानी विकास योजनाओं में बदलाव का सुझाव देकर देश के अन्य धार्मिक स्थलों के गलियारों की तर्ज पर यहां भी विकास के लिए अपने विचार व्यक्त किए थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और अन्य पक्षों ने मंदिर के लिए एक अच्छी विकास योजना बनाई है और राज्य सरकार इस पर अमल करेगी।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री के साथ सोलापुर जिले के पालक मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटिल,स्वास्थ्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंत, विधायक हरिभाऊ बागडे, बबनराव पाचपुते, सुभाष देशमुख, रणजीत सिंह मोहिते पाटील, समाधान आवताडे, सचिन कल्याणशेट्टी, पृथ्वीराज देशमुख, सुनील कांबले, गोपीचंद पडलकर, राणा जगजीत सिंह पाटिल, कलेक्टर मिलिंद शंभरकर, कोल्हापुर परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक मनोज कुमार लोहिया आदि उपस्थित थे।
- श्री संत नामदेव महाराज वाडा के दर्शन
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने श्री संत नामदेव महाराज की जयंती के अवसर पर वाडा में जाकर उनके दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से उनका पगड़ी और शॉल से अभिनंदन किया गया। अमृता फडणवीस को साड़ी देकर सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ