अलाव से झुलसे वृद्ध की उपचार के दौरान मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड निवासी वृद्ध की अलाव तापते समय आग से झुलसने पर मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बहरा गांव निवासी राम बहाल वि·ाकर्मा काफी समय से बदलापुर -सुल्तानपुर मार्ग पर निजी आवास बना कर रह रहे थे। लकड़ी का कारीगर होने के कारण घर पर ही दुकान खोल रखे थे। सोमवार को सुबह अलाव तापते समय कपड़े में आग पकड़ लिया। जब तक आग बुझायी जाती तब तक बुजुर्ग काफी झुलस गया। आनन फानन में उनके पुत्र ई·ार चंद वि·ाकर्मा ने पड़ोसियों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। मरीज की गम्भीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent