जिलाध्यक्ष के साथ छात्र संघ चुनाव के भावी प्रत्याशी। |
नया सवेरा नेटवर्क
छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों में सरगर्मियां तेज
जौनपुर। समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रजनीश मिश्रा की अध्यक्षता में छात्र संघ चुनाव में छात्र सभा की तरफ से प्रत्याशियों की सूची तैयार की गई। टिकट संचालन समिति ने अध्ययन व सभी बिन्दुओं पर विचार विमशर््ा करने के बाद समाजवादी छात्र सभा जिला इकाई के पैनल की घोषणा की। जिसमें तिलकधारी पी.जी. कॉलेज प्रिंस यादव अध्यक्ष पद के लिए, राहुल शर्मा पुस्तकालय मंत्री, मनीष यादव उपाध्यक्ष पद के लिए, राजन सोनकर को महामंत्री पद के लिए सूची में शामिल किया गया। उधर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों की भी सूची जारी की गई जिसमें अतुल यादव अध्यक्ष पद के लिए, मानस यादव महामंत्री पद के लिए, राजीव यादव उपाध्यक्ष पद के लिए, सौरभ वि·ाकर्मा पुस्तकालय मंत्री पद के लिए सूची में शामिल किये गयेे। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने कहा कि उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि वि·ाविद्यालय व महाविद्यालयों में छात्रसंघ का चुनाव जल्द कराया जाए ऐसे में समाजवादी छात्र सभा उच्च न्यायालय का आभारी है। समाजवादी पार्टी की नीतियों पर छात्र व छात्राएं अपना वि·ाास प्रकट करते हुए समाजवादी छात्र सभा के पैनल प्रत्याशियों को बहुमत से महाविद्यालय व वि·ाविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव जिताने का काम करेंगे। टिकट वितरण समिति में जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा अनिल यादव , तिलकधारी महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष अमित यादव, मनीष यादव पूर्व उपाध्यक्ष टी.डी.पी.जी कॉलेज, मनीष यादव, अनुपमा पटेल विधानसभा अध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर छात्र सभा, राहुल यादव पूर्व महामंत्री टी.डी.पी.जी कॉलेज, सूरज यादव ''गोलू'' उमेश यादव, छात्र नेता पवन यादव ''लोहिया'' सनी यादव, कुंदन यादव, प्रज्वल यादव मौजूद रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ