ट्रेनों में जबरदस्त भीड़, बसों में खड़े होकर सफर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। दिवाली के पहले से शुरू हुई ट्रेनों की भीड़ अभी तक थमी नहीं है। अब छठ पूजा के बाद लौटने की जद्दोजहद शुरू हो गई है।

छठ खत्म होते ही ट्रेनों में जगह पाने की मारामारी है। सफर की मुश्किलों का नजारा मंगलवार सुबह रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर नजर आया। प्रयागराज जंक्शन, छिवकी रेलवे स्टेशन, संगम समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर खूब भीड़ नजर आई। लोग अपने रूट की किसी भी ट्रेन में सफर करने को परेशान नजर आए। बिहार से दिल्ली, मुंबई के रूट वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। ज्यादातर ट्रेनें खचाखच भरी नजर आ रही हैं।

प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के एसी कोच में प्रतीक्षा सूची मंगलवार को 250 से 300 के ऊपर रही। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, शिवगंगा, हमसफर, रीवा एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, काशी, कामायनी, रत्नागिरि, गोदान, पवन एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में जगह पाना मुश्किल है। ऐसा ही हाल बस स्टैंडों पर नजर आया। जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, गोरखपुर रूट की बसों में लोग खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ