![]() |
ट्रॉफी के साथ विजेता खिलाड़ी। |
नया सवेरा नेटवर्क
गजराज सिंह इंटरमीडिएट कालेज में आयोजित हुआ क्रिकेट मैच
खुटहन,जौनपुर। गजराज सिंह इंटरमीडिएट कालेज जमुनियां के मैदान में शनिवार को विधायक रमेश सिंह के सौजन्य से आयोजित पहले एक दिवसीय शाहगंज प्रीमियर लीग क्रिकेट का फाइनल मैच प्रधान संघ खुटहन ने अधिवक्ता संघ शाहगंज को हराकर अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अधिवक्ता संघ शाहगंज की टीम कुल 6 ओवरों में 8 विकेट गवांकर महज 36 रनों पर सिमट गई। जिसके जवाब में प्रधान संघ खुटहन के बल्लेबाजों ने आक्रामक पारी खेलते हुए बड़े ही आसानी से मैच का रु ख अपने पक्ष में मोड़ लिया लेकिन तीसरे ओवर में अचानक अधिवक्ता संघ की टीम के तेज गेंदबाजों ने वापसी करते हुए कुछ ही गेंदों में तीन विकेट चटकाकर प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में ले लिया। लेकिन इसके बावजूद 5 विकेटों के नुकसान पर प्रधान संघ की टीम 37 रनों का आसान लक्ष्य हासिल करने में कामयाब हुई। इसके पूर्व हुए 4 लीग मैचों में पहला मैच बीडीसी संघ सुइथाकलां ने शिक्षक संघ सोंधी को, दूसरे में प्रधान संघ सोंधी ने नगर पालिका शाहगंज को, तीसरे सेट में प्रधान संघ ने पत्रकार संघ शाहगंज को तथा चौथे मैच में अधिवक्ता संघ ने पुलिस विभाग शाहगंज को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रधान संघ खुटहन ने पहले सेमीफाइनल में 5 विकेट के नुकसान पर 87 रनों का बड़ा स्कोर बीडीसी संघ सुइथाकलां के सामने रखा। जवाब में सुइथाकलां की टीम निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर महज 37 रन ही बना सकी। दूसरे सेमीफाइनल में अधिवक्ता संघ शाहगंज ने प्रधान संघ सोंधी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंपायर रानू व सतीश राजभर, कमेंटेटर मंगला यादव, रविशंकर चतुर्वेदी, संतोष पांडेय रहे। टूर्नामेंट में प्रतिभागी टीम के सभी खिलाडि़यों को विधायक रमेश सिंह ने मेडल व स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया और कहा कि खेल हमारे तन-मन दोनों को स्वस्थ रखने का सबसे बेहतरीन जरिया है। समापन अवसर पर मैदान में जमकर हुई आतिशबाजी व पटाखों की गूंज लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ