पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ राम आसरे कुशवाहा को हृदयांगन का संरक्षक बनाया गया | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

कानपुर। श्रीमदभागवत कथा के पावन अवसर पर शुक्रवार को व्यासपीठ से आचार्य श्रीकृष्ण द्विवेदी महाराज साहित्याचार्य, साहित्यरत्न, श्रीमदभागवत कथा प्रवक्ता ने व्यास पीठ से   घोषणा करते हुए प्रोफेसर एवं छह बार  कैबिनेट मंत्री रह चुके डा. राम आसरे कुशवाहा को हृदयांगन संस्था में संरक्षक मंडल मे नामित किया गया। 

यह सम्मान उन्हे DSN डिग्री कालेज में अर्थशास्त्र के पूर्व  प्रोफेसर,राम आसरे नगर कींसाखेडा तहसील नर्वल जिला कानपुर मे इंटर कालेज खोलने , शिक्षाविद होने,जनसेवक के रूप में लोकप्रिय मंत्री होने तथा सदैव सबकी सहायता करने एवं अपने  माता पिता के अनन्य भक्त होने के मानवीय गुणों के कारण हृदयांगन साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक पंजीकृत संस्था मुंबई उन्हे संरक्षक मंडल में संरक्षक के रुप में मनोनीत किया। कथा स्थल मे TV चैनल्स एवं समाचार पत्रों के पत्रकारो के बीच साक्षात्कार के समय यह सूचना संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विधुभूषण त्रिवेदी ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप को दी। 

प्राप्त सूचना के अनुसार प्रोफेसर डा0 राम आसरे कुशवाहा ने हृदयांगन परिवार को आश्वासन दिया कि जनहित में किये गये संस्था के  कार्यों  में उनका हर तरह सहयोग  रहेगा। इस अवसर पर हृदयांगन संस्था के मार्गदर्शक डा0 श्रीहरिवाणी एवं डा0 राघवेन्द्र शुक्ल संयोजक राम राज्य आंदोलन की उपस्थित रही।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ