मनरेगा से कार्य कराकर रोजगार करायें उपलब्ध:विजय लक्ष्मी | #NayaSaveraNetwork

मनरेगा से कार्य कराकर रोजगार करायें उपलब्ध:विजय लक्ष्मी  | #NayaSaveraNetwork

समीक्षा बैठक करतीं राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम।




नया सवेरा नेटवर्क

राज्यमंत्री ने बैठक कर विभिन्न योजनाओं की करी समीक्षा 

जौनपुर। राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उप्र विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा विकासखंड बदलापुर के सभागार में मंगलवार की देर सायं बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। राज्यमंत्री के द्वारा मनरेगा के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, अमृत सरोवर, ग्राम सचिवालय, स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। मंत्री ने निर्देशित किया कि मनरेगा के कार्य तेजी लाते हुए सभी को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराएं, जिससे श्रमिकों का जीवन आर्थिक रूप से सशक्त हो सके। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के संदर्भ में निर्देशित किया कि अधूरे आवास को शीघ्र पूर्ण कराएं और पात्र लाभार्थियों को लाभ शत-प्रतिशत दिलाना सुनिश्चित करें। डीसीएनआरएलएम को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूह की गतिविधियों को तीव्र किया जाये और इनके द्वारा विविध प्रकार के उत्पाद को निर्मित कराते हुए उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ बाजार उपलब्ध कराएं। उक्त के सन्दर्भ में डीसीएनआरएलएम ने अवगत कराया गया कि जनपद में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मशरूम, इत्र इत्यादि का उत्पादन कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री सड़क योजना की कार्य में धीमी गति के संदर्भ में निर्देशित किया कि कार्य की गति बढ़ाएं और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। ठेकेदारों की मॉनिटिरंग करते रहें जिससे कार्य समय और गुणवत्ता पूर्ण संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश का चहुमंुखी विकास हो और प्रदेश में खुशहाली रहे। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी.बी सिंह, उपायुक्त मनरेगा भूपेन्द्र सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad




समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें