संजय राउत को मिली जमानत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत ) को राहत मिल गई है। बुधवार को उन्हें जमानत मिल गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने पात्रा चॉल भूमि मामले में राउत को जुलाई के अंत में गिरफ्तार किया था। इस मामले में ईडी राउत की पत्नी, करीबियों समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। विशेष न्यायाधीश एम. जी. देशपांडे ने बुधवार को फैसला सुनाया। पात्रा चॉल मामले में ईडी जांच कर रही है।
जांच के दौरान उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 31 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और ई़डी की हिरासत में 8 दिन बिताने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। 2 नवंबर को विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) अदालत ने धन शोधन मामले में संजय राउत की जमानत याचिका पर 9 नवंबर तक फैसला सुरक्षित रख लिया था।