नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। ठंठ के मौसम की दस्तक के साथ ही क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। हालत यह है कि आये दिन किसी न किसी गांव कस्बे में एक दो घटनाएं सुनने को मिल ही जाती हैं। ऊपर से पुलिस का शिथिल रवैया चोरों के हौसलों को बढ़ाने का काम कर रहा है। क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं गर्मी के तापमान की तरह बढ़ती जा रही हैं। चौकी क्षेत्र में तो चोरों ने मानों तो नवागत चौकी इन्चार्ज की कार्यप्रणाली की परख करने के लिए चोरियों का रिहर्सल भी शुरू कर दिया है। रिहर्सल के क्रम में चोरों ने जहाँ क्षेत्र के सलेमपुर में परिषदीय और एक निजी स्कूलों को निशाना बनाते हुए सोलर पैनल,बाल्टी,सरिया,सीमेण्ट,प्लम्बरिंग पाइप,सबमर्सिबल का तार समेत खेल के मैदान में लगे पोल को भी चुराकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी तो वहीं मंगलवार की रात चौकी के सरायमोहिउद्दीनपुर गाँव में मोबाईल चोरों ने तीन मोबाईल धारको की मोबाईल चुराकर घटना के ग्राफ को बढ़ा दिया। बताया जाता है कि एक ही रात में मोबाईल चोरों ने उक्त गाँव निवासी रामू पासवान और हरी मौर्य की एक तथा शैलेश ऊर्फ जुम्मन की दो एण्ड्रायड मोबाईल सेट को चुराकर ग्रामीणों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी। इस घटना से मोबाईल धारको में आतंक मचा हुआ है। साथ ही थाना क्षेत्र के सारी जहांगीरपट्टी गाँव स्थित पंचायत भवन के बगल से देर शाम गाँव स्थित शान्ति निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिचारक की साइकिल चोरी कर ली गई व सारी मोड़ के पास गाँव निवासी रोहित रजक की मोबाइल देर शाम बाइक सवार छिनैतों ने उस समय छीन ली जब वह अपनी बाइक पर खड़े होकर किसी से बात कर रहा था। छिनैती के बाद बाइक सवार शाहगंज की तरफ भाग निकले। इस तरह से जहाँ क्षेत्र में सर्दी के मौसम में चोरों के पौ बारह होने लगे हैं वहीं लोगों को पुलिस के रवैये को देखते हुए आक्रोष उत्पन्न हो रहा है। चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने रात के समय पुलिस की गश्त बढ़ाने की बात कही और ग्रामीणों से टीम बनाकर जागरण करने की अपील की।
 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ