संतरे के छिलके से बनाएं ये ग्लोइंग फेसपैक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जानें अप्लाई करने के बाद किन बातों का रखें ख्याल
संतरा हेल्थ के लिए नहीं बल्कि स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है। आप अगर स्किन पर रेग्युलर स्किन पर संतरे ( orange) का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी कई स्किन प्रॉब्लम्स ठीक हो जाती हैं। संतरे में विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन बी, एमिनो एसिड जैसे तत्व पाए जाते हैं। संतरा ही नहीं, इसके छिलके भी बहुत पौष्टिक होते हैं। स्किन के लिए संतरे के छिलके (orange peel) भी बहुत फायदेमंद है। संतरे के छिलकों वाला फेसमास्क लगाने हुए आपको ध्यान रखना चाहिए कि कहीं आपकी स्किन सेंसटिव तो नहीं है।
- पपीते के साथ करें मिक्स
संतरे के छिलको का फेसपैक (face pack) बनाने के लिए सबसे पहले संतरे को छिल लें। अब इसके छिलके को पपीते के साथ ग्राइंडर में पीस लें और चेहरे एवं गर्दन पर लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर पानी से धो लें। इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगाएं।
केले के साथ मिक्स करके बनाएं
केले और संतरे के छिलके को मिक्स करके भी आप फेसपैक बना सकते हैं। पपीते और संंतरे के छिलके को अच्छी तरह पीस लें। फिर इस मिश्रण को 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद इसे धो लें। आप 10 दिनों में एक बार इसे चेहरे और हाथ-पैरों पर लगा सकते हैं।
- इन टिप्स को रखें याद
-आप चेहरा धोने के बाद ही फेसपैक लगाएं। इससे फेसपैक का असर ज्यादा होगा।
-फेसपैक को कभी भी रगड़कर क्लीन न करें।
-सर्दियों में फेसपैक लगाने के बाद क्रीम जरूर लगा लें।