राष्ट्र निर्माण में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का है विशेष योगदान:सीडीओ | #NayaSaveraNetwork

राष्ट्र निर्माण में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का है विशेष योगदान:सीडीओ | #NayaSaveraNetwork

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर बोलते डीएम, सीडीओ व अन्य।



नया सवेरा नेटवर्क

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया की भूमिका पर हुई परिचर्चा

जौनपुर। राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन विकास भवन स्थित सभागार में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा व मीडिया बन्धुओं की उपस्थिति में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय प्रेस दिवस का मुख्य विषय ''राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका'' रहा।  जिलाधिकारी ने मीडिया बन्धुओं को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों का आम जनमानस तक पहुंचाने में जितना योगदान प्रशासन का है उससे कहीं ज्यादा योगदान मीडिया बन्धुओं का है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी को आंदोलन का रूप देने में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान था। मीडिया समाज का आईना होता है जो कि सकारात्मक एवं नकारात्मक बातों  को लोगों के सामने रखता है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए चौथे स्तम्भ को और मजबूती मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आप सब के द्वारा मेरे संज्ञान में लाये गये विषयों का समाधान किया जायेगा। आप सब समय-समय पर विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर हमें अवगत कराते रहें, जिससे योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सभी मीडिया बन्धुओं का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया गया। उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रीय प्रेस दिवस' मीडिया बन्धुओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्वयं को फिर से समर्पित करने का अवसर प्रदान करता है तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और दायित्वपूर्ण प्रेस की मौजूदगी का एहसास दिलाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद 16 नवम्बर 1966 से विधिवत कार्य प्रारम्भ करना प्रारम्भ किया। इसी दिन को 'राष्ट्रीय प्रेस दिवस' के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। समस्त सम्मानित पत्रकार बन्धुओं द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर ''राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका'' विषय पर अपने-अपने संक्षिप्त व सारगर्भित विचार अभिव्यक्त किये गये। उन्होंने कहा कि चाहे स्वतंत्रता संघर्ष का समय रहा हो या अभी हाल में कोरोना महामारी का समय रहा हो सब में मीडिया की भूमिका सराहनीय रही है। कहा कि एक बेहतर राष्ट्र के निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका सदैव रही है। उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान प्रत्येक माह एक प्रेस कान्फेंस किये जाने की अपेक्षा प्रशासन से की। इसी क्रम मे पत्रकार शशि मोहन ""क्षेम"", विजय प्रकार मिश्रा, रामश्रृगार शुक्ल ""गदेला"" सहित अन्य लोगों ने अपने-अपने संक्षिप्त व सारगर्भित विचार अभिव्यक्त किये गये। कार्यक्रम का समापन जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह द्वारा सभी पत्रकार बन्धुओं का आभार व्यक्त कर किया गया। उन्होंने मीडिया बन्धुओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सब के द्वारा समय-समय पर सम्बन्धित सुझाए गये मुद्दों से और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर मीडिया बन्धुओं, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आरडी यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी  उपस्थित रहे।


*LIC HOME LOAN | LIC HOUSING FINANCE LTD. Vinod Kumar Yadav Authorised HLA Jaunpur Mob. No. +91-8726292670, 8707026018 email.: vinodyadav4jnp@gmail.com 4 Photo, Pan Card, Adhar Card, 3 Month Pay Slip, Letest 6 Month Bank Passbook, Form-16, Property Paper, Processing Fee+Service Tax Note: All types of Loan Available  | #NayaSaberaNetwork*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ