गन्ने का ट्रैक्टर डीजल टैंकर से टकराया, 7 वाहन जलकर खाक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लातूर। लातूर में सात वाहन आग के हवाले हो गए हैं। लातूर से उदगीर जा रहे डीजल टैंकर को गन्ने के ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इससे डीजल टैंकर में आग (diesel tanker fire) लग गई। इस आग से सात वाहन जलकर खाक हो गए। घायलों के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
आग लगने की सूचना मिलते ही जिले की पांच पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई और लातूर उदगीर मार्ग पर यातायात अवरूद्ध कर दिया गया। लातूर से उदगीर जाने वाले वाहन का रूट बदल दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 361 के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इसके चलते संकरी सड़क से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। जगह की कमी के कारण एक के बाद एक वाहन आग की चपेट में आ गए। गन्ना ले जाने वाला ट्रैक्टर, एक डीजल टैंकर, दो कारें, कपास का परिवहन करने वाला एक बड़ा ट्रक, एक एसटी बस और बिना हेड ट्रॉली वाला ट्रैक्टर जल गया। आग इतनी भीषण थी कि आग बुझाने के दौरान दमकल की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसा होते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं।
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |