नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा। संसद सचिवालय ने शनिवार देर शाम एक वक्तव्य जारी कर कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उच्च सदन की बैठक 7 दिसंबर से बुलाने की मंजूरी दे दी है। वक्तव्य के अनुसार शीतकालीन सत्र 29 दिसंबर को संपन्न होगा। बताया जा रहा है कि इस सत्र कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र इस साल 7 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगा। आगामी शीतकालीन सत्र में कुल 17 कार्य दिवस होंगे।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक ट्वीट में लिखा, 'संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी। अमृत काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कार्य और अन्य मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है। रचनात्मक बहस के लिए तत्पर हैं।'
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ