नया सवेरा नेटवर्क
महराजगंज,जौनपुर। बहू पर जान लेवा हमला एवं बेटे का हत्यारा पांच माह बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है। एक दिसंबर 2020 को प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वीगंज निवासी हरिलाल साहू की पुत्री कोमल गुप्ता की शादी महराजगंज के दुगौली निवासी गोविंद गुप्ता के साथ हुई थी। 16 जून को दुगौली निवासी रामाश्रय ने नल के हत्थे से अपनी बहू और बेटे पर जानलेवा हमला किया था। बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान बेटे गोकुल गुप्ता की मौत हो गई थी। जबकि बहू महीनों इलाज के बाद मायके वापस लौटी लेकिन उसकी एक आंख और चेहरा खराब हो चुका है। इस मामले में गोकुल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने धारा 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन इस मुकदमे के 5 माह बाद भी हत्यारे बाप को पुलिस आज तक नहीं पकड़ सकी है। वहीं दूसरी ओर बहू के पिता हरी लाल साहू का आरोप है। मेरी बेटी के साथ उसका ससुर छेड़खानी करता था लेकिन उसे सफलता नहीं मिली तो वह बेटे बहू से दो लाख रूपये की मांग करने लगा। बेटे पर परदेस जाने का दबाव बना रहा था। लेकिन टेट सुपर टेट की तैयारी कर रहा बेटा जाने को तैयार नहीं हुआ तो उसने लोहे की रॉड से बहू और बेटे पर जान लेवा हमला किया दोनों कोमा में चले गए। इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई जबकि बहू महीनों इलाज बाद घर वापस लौटी। पुलिस ने मेरा मुकदमा दर्ज नहीं किया ना ही धाराएं बढ़ाई। जिसकी शिकायत मैंने पुलिस अधीक्षक से भी किया है। पांच माह बाद भी हत्यारे बाप की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ