दुबई में 35 मंजिला इमारत में लगी आग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दुबई। दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के पास एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, 35 मंजिला इमारत में सोमवार तड़के आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। लोगों ने इमारत से धुआं निकलने की सूचना दी। हालांकि, पुलिस व इमारत के अधिकारियों की ओर से आग लगने की पुष्टि नहीं की गई है। बता दें, इससे पहले 2015 में भी बुर्ज खलीफा के पास ‘एड्रेस डाउनटाउन’ में आग लग गई थी।