मलबे में दबकर 3 श्रमिकों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सोलन में भवन निर्माण के दौरान कल देर रात मलबा गिरने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। हादसा सोलन जिले के धर्मपुर के पास सिहरडी में हुआ। जिस वक्त मलबा गिरा उस समय श्रमिक वहां काम कर रहे थे। हादसे में तीन मजदूर मलबे की चपेट में आ गए। हादसे का पता चलते ही जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया, तब तक दो मजदूर दम तोड़ चुके थे। उनके शव को बाहर निकाल लिया गया है। तीसरे मजदूर ने भी बाद में दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक यहां एक निजी स्कूल के भवन का निर्माण किया जा रहा है। इस भवन के निर्माण के लिए डंगा लगाया जा रहा है। जिस दौरान यह हादसा हो गया। सोलन के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मलबे की चपेट में आए तीनों प्रवासी मजदूर हैं। हादसे की जांच की जा रही है। हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने जिला प्रशासन को मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।