ट्रेनों का परिचालन 2.10 घंटे रहा ठप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। कैंट स्टेशन पर निर्माणाधीन तीसरे फुट ओवरब्रिज पर गर्डर चढ़ाने के दौरान बुधवार दोपहर प्लेटफार्म नंबर पांच से नौ तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। इससे वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस तय समय के बजाय 2.30 घंटे लेट रवाना हुई।
ऐसे में यात्रियों को भी दिक्कत हुई। तीसरे एफओबी पर गर्डर लांचिंग की प्रक्रिया से पहले सुरक्षा कारणों से बुधवार दोपहर 12.20 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक ब्लॉक लिया गया था। ब्लॉक के दौरान सारनाथ एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस, डाउन बेगमपुरा एक्सप्रेस, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस और दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित हुआ।
![]() |
Ad |