ठाणे में 20 मंजिला इमारत के मीटर बॉक्स में भीषण आग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। ठाणे में 20 मंजिला आवासीय इमारत के बिजली मीटर कक्ष में भीषण आग लग गई। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि यह इमारत बल्कुम इलाके में स्थित है। तड़के लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।
परिसर में लगे बिजली के कुल 75 मीटर बॉक्स में से 24 आग में नष्ट हो गए। आग लगने के तुरंत बाद इमारत की बिजली आपूर्ति काट दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय दमकलकर्मियों तथा आरडीएमसी का एक दल मौके पर पहुंचा और करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू किया। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है।