15 नवंबर से साधारण बसों में भी सीट बुकिंग की तैयारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की लम्बी दूरी की बसों में सीटों का आरक्षण 15 नवंबर से शुरू होगा। इसके लिए पूरे प्रदेश से 2400 बसों को चुना गया है। प्रयागराज परिक्षेत्र से ऐसी 15 रूटों की बसों का चयन किया गया है। साधारण बसों की सीटे भी ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा।
15 नवंबर से साधारण बसों में onlineupsrtc.co.in पर ऑनलाइन सीटें बुक की जा सकेंगी। सिविल लाइंस डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सीबी राम का कहना है कि सीट बुक सेवा शुरू होने से यात्रियों को सुविधा होगी। सीटे आनलाइन बुक हो जाने पर बस में सवारी बैठाने के समय में बचत होगी।