15 से बढ़ जायेगा गाय व भैंस के दूध का दाम | #NayaSaveraNetwork
![]() |
दुग्ध समाज सेवा समिति के लोग प्रदर्शन करते हुए। |
नया सवेरा नेटवर्क
दुग्ध समाज सेवा समिति ने बैठक में लिया निर्णय
जौनपुर। जनपद में मंगलवार से दूध के दाम बढ़ जाएंगे। रविवार को दुग्ध समाज सेवा समिति की बैठक में पशुपालको और दूध व्यवसाइयों द्वारा सामूहिक रूप से दूध के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि पशुओ के चारा पानी और गाय भैंस के दाम बढ़ जाने से दूध व्यवसाई बदहाली का जीवन जी रहा है। जनपद में 20 रूपये लीटर ब्राांडेड पानी बिक रहा है। दुग्ध व्यवसाय करने वाले व्यापारियों और पशुपालको की कमर बढ़ती महंगाई ने तोड़ दिया है। समय समय पर पशुपालको द्वारा अपने पशुओ का इलाज भी कराया जाता है। पशु पालक अपने पूरे परिवार के साथ जुड़ कर पशुओ की सेवा करता है। पशु पालक जहाँ एक ओर दूध बेचने के लिए परेशान रहता है। वही दूसरी तरफ उनके बच्चे और घर की महिलाये पशुओ की सेवा में दिन रात लगे रहते है। बावजूद इसके पशुपालक कर्ज लेकर सस्ते दामों पर दूध बेचने पर मजबूर है। इन्ही दु·ाारियों के चलते कुछ पशु पालको द्वारा अपने इस व्यवसाय को बंद करने पर मजबूर होना पड़ा। जोकि दु:ख का विषय है। दुग्ध समाज के जिलाध्यक्ष रमेश यादव ने ग्राहक के हितो के दृष्टिगत भैंस का दूध 65 रूपये प्रति लीटर एवं गाय का 45 रूपये प्रति लीटर का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से उपस्थित दुग्ध व्यवसाइयों ने समर्थन दिया। जिलाध्यक्ष रमेश यादव ने ग्रामीण क्षेत्रो के दूध व्यवसाइयों के भैंस का दूध 45 रूपये प्रति लीटर एवं गाय का 35 रूपये प्रति लीटर करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। जिसे सर्वसम्मति से उपस्थित व्यवसायियों ने स्वीकार किया। जिलाध्यक्ष रमेश यादव ने उपस्थित व्यवसाइयों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर दूध में मिलावटखोरी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह एक जघन्य अपराध है। ग्राहक की संतुष्टि ही हम सब का परम ध्येय होना चाहिए। जिला महासचिव संजीव यादव ने दूध विक्रेताओं को एकजुट रहने की बात करते हुए कहा कि आज पशुपालक के सामने पशुओ के चारे पानी की व्यवस्था एक जटिल समस्या के रूप में उभर कर सामने आ रही है। इस अवसर पर नरेंद्र यादव एडवोकेट, जयप्रकाश बग्गड़, कमलेश जहेलु, महेंद्र यादव, दीनानाथ पाल, मोहनलाल निषाद, रंगीले निषाद, विजयी निषाद, राम शिरोमडी, लालमन बिंद,सुनील निषाद, राजबहादुर, मोतीलाल, अविनाश यादव, अशोक यादव, गुलाब यादव, विजयराज यादव, प्रिंस यादव इत्यादि सैकड़ो पशुपालक एवं दूध विक्रेता उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |