नया सवेरा नेटवर्क
- रहीमाबाद के मुंशी खेड़ा गांव में हुआ बवाल
रहीमाबाद। रहीमाबाद में रास्ते को लेकर हुए विवाद में रविवार को बुलाई गई पंचायत के दौरान जमकर लाठी-डंडे और फावड़े चले। दोनों पक्षों से 12 लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। अभी इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, मुंशीखेड़ा गांव में रास्ते को लेकर मनोज व ब्रजेश के बीच विवाद चल रहा था। रविवार को इस मामले में पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते लाठी-डंडे और फावड़े से लोगों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया। हमले में एक पक्ष से मनोज कुमार, इंद्रसेन, राजू, दीपेंद्र, विमला देवी व बटोरन चोटिल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से गौरी शंकर, राजेश, ममता, आरती, सरोजनी व अजेश को चोटे आईं। रहीमाबाद थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पूर्व में इस मामले में दो बार शांति भंग की कार्रवाई की जा चुकी है। तहरीर मिलने पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ