ऑटो में 12 हजार की उचक्कागिरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पांडेयपुर से मैदागिन जाते समय ऑटो में सवारी से 12 हजार रुपये की उचक्कागिरी हो गई। आरोप है कि ऑटो चालक ने ही उसकी जेब से रुपये निकाले। चोलापुर निवासी अजय ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि वह पांडेयपुर काम से आया था।
इसके बाद मैदागिन के लिए निकला। इसमें पहले से ही पीछे तीन सवारी बैठी थी। मजबूरी में वह आगे चालक के पास बैठा। चालक हुकुल गंज की ओर न जाकर पांडेयपुर की ओर जाने लगा तब मना किया। जाम का बहाना बनाकर वह आगे बढ़ गया। फिर उसे पुलिस लाइन से पहले उतार दिया। शक होने पर उसने अपनी जेब टटोली तो रुपये गायब मिले।