इविवि का गेट तोड़ने पर 100 छात्रों पर मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। इविवि के विज्ञान संकाय के गेट नंबर चार का ताला तोड़ने और हंगामा करने वाले 100 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। इविवि के चीफ प्रॉक्टर डॉ. हर्ष कुमार ने मुस्लिम बोर्डिंग के छात्र समेत अन्य के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस को बताया कि विज्ञान संकाय के गेट नंबर चार के दोनों गेट को बंद कर दिया गया था। गेट नंबर पांच शिक्षकों के आने-जाने के लिए आरक्षित है। एक नवंबर से यह व्यवस्था लागू की गई थी। लेकिन 10 नवंबर को छात्रों ने बवाल कर दिया। मुस्लिम छात्रावास के लड़के पहुंच गए। गेट नंबर चार का ताला तोड़ दिया और हंगामा किया। पुलिस की मदद से दोबारा ताला बंद हुआ। ऐसे आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से छात्रों की पहचान करके कार्रवाई करेगी।