मुख्‍यमंत्री योगी ने काफिला रोककर एम्बुलेंस को दिया रास्ता | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को वाराणसी दौरे के दौरान मानवीय संवेदना की मिसाल पेश करते हुए ‘वीआईपी प्रोटोकॉल’ के दौरान फंसी एक एम्बुलेंस को न सिर्फ रास्ता देने का निर्देश दिया बल्कि वाराणसी कमिश्नरेट (आयुक्तालय) पुलिस की ओर से एम्बुलेंस को स्कॉर्ट करते हुए तत्काल अस्पताल तक पहुंचाया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वाराणसी के पुलिस आयुक्‍त ए. सतीश गणेश ने शुक्रवार शाम को पीटीआई- को बताया कि प्रसव के बाद काफी गंभीर स्थिति में एक महिला को उसके परिजन एम्बुलेंस से अपराह्न करीब तीन बजे अस्पताल ले जा रहे थे, इसी बीच मुख्यमंत्री का काफिला उधर से गुजर रहा था। उन्‍होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री का काफिला पुलिस लाइन से सारनाथ के लिए निकला ही था कि एक एम्बुलेंस आती दिखी। एम्बुलेंस में अंजलि सिंह नाम की एक महिला काफी गंभीर हालत में थी। उन्हें प्रसव के बाद रक्तस्राव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी थी। ऐसे समय में तुरंत इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गयी।’’

पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आते ही उन्होंने एम्बुलेंस के लिए तुरंत रास्ता खाली कराया। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस को वाराणसी यातायात पुलिस की ओर से स्कॉर्ट किया गया और अति शीघ्र अस्पताल तक पहुंचाया गया। उन्‍होंने बताया कि वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी महिला के पति अभिषेक सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ