गाड़ी में टक्कर मारने के बाद किया हंगामा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी शहीद पथ पर कार सवार ने आगे चल रही एक कार में टक्कर मार दी। कार मालिक के विरोध करने पर टक्कर मारने वाले युवक ने गाड़ी बनवाने का आश्वासन दिया। फिर दूसरे दिन गैराज में पहुंच कर खूब हंगामा किया और पीड़ित के साथ अभद्र व्यवहार किया। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।
उतरेठिया निवासी रोहित सिंह 23 अक्टूबर की रात विभूतिखंड स्थित दफ्तर से घर लौट रहे थे। रोहित के मुताबिक लुलु माल के पास पहुंचने पर पीछे से आए कार सवार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे रोहित की कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उनके एतराज जताने पर गोण्डा निवासी सुशील कुमार शुक्ला ने गाड़ी बनवाने की बात कही।
वहीं, रोहित ने आशियाना मोटर्स में गाड़ी बनने के लिए दी थी। सोमवार को रोहित गैराज पर मौजूद थे। तभी सुशील शुक्ला अपने पाचं साथियों के साथ आ धमका। आरोपी ने रोहित के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें धमकी दी। गैराज कर्मियों के बीच बचाव करने पर आरोपी भाग निकला। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि एक अंग्रेजी दैनिक में कार्यरत रोहित सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।