दिल्ली की पंजाब पर जीत में चमके नीतिश | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

कप्तान नीतिश राणा के शानदार शतक से दिल्ली ने बुधवार को यहां सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी लीग चरण में पंजाब पर 12 रन से आसान जीत दर्ज की। टी20 विशेषज्ञ और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार राणा ने 61 गेंद में नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से 107 रन की शतकीय पारी खेली जिससे दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब की टीम पांच विकेट पर 179 रन ही बना सकी जिसमें ईशांत शर्मा ने अपने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट झटके।

राणा ने अपनी ‘ऑफ ब्रेक’ गेंदबाजी से भी चमकदार प्रदर्शन किया, उन्होंने तीन ओवर में 24 रन देकर दो विकेट हासिल किये। राणा ने अपने पहले टी20 शतक के लिये केवल 55 गेंद का सामना किया और अंडर-19 विश्व कप विजेता भरतीय कप्तान यश धुल (45 गेंद में नाबाद 66 रन) के साथ महज 16.4 ओवर में 173 रन जोड़े। धुल का भी यह छोटे प्रारूप में पहला अर्धशतक था। धुल अपना दूसरा ही टी20 मैच खेल रहे थे, उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार चौके और इतने ही छक्के जड़े।

राणा और धुल ने विशेषकर पंजाब किंग्स के बायें हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार के खिलाफ काफी रन जुटाये। इस गेंदबाज के खिलाफ दो चौके और तीन गगनदायी छक्कों से दो ओवर में 32 रन जोड़े। अभिषेक शर्मा को छोड़कर पंजाब के सभी गेंदबाजों के खिलाफ काफी रन बने। अभिषेक ने नयी गेंद से पावरप्ले ओवर में शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट झटके। ग्रुप के अन्य मैचों में उत्तरप्रदेश को त्रिपुरा से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

उत्तर प्रदेश ने छह विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया जिसे त्रिपुरा ने सुदीप चटर्जी के नाबाद 49 रन की मदद से 19.3 ओवर में चार विकेट पर 166 रन बनाकर हासिल कर लिया। हैदराबाद ने तिलक वर्मा (57 रन) के अर्धशतक से आठ विकेट पर 147 रन बनाये और पुडुचेरी पर चार रन से जीत दर्ज की। गोवा ने सिद्धेश लैड (59 रन) के अर्धशतक से मणिपुर के नौ विकेट पर 134 रन के स्कोर को 17.2 ओवर में हासिल कर सात विकेट से जीत हासिल की।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ