परमात्मा से जुड़ने का सच्चा साधन सत्संग भजन कीर्तन : साध्वी प्रेमलता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में चल रहे श्रीराम कथा प्रवचन के दूसरे दिन भोपाल से पधारी प्रसिद्ध राष्ट्रीय कथावाचक साध्वी प्रेमलता ने बताया कि परमात्मा से जुड़ने का सच्चा साधन सत्संग भजन कीर्तन है। युवा अवस्था में ही मन लगाकर भजन कीर्तन सत्संग पूजन पाठ कर परमात्मा से जुड़कर धर्म पथ पर आगे बढ़ना चाहिए। वृद्ध होने पर शरीर साथ नही देता है जीवन का कोई भरोसा नहीं समय रहते ही भगवत भक्ति सत्संग कर परमात्मा से संबंध जोड़ लेना चाहिए।
मनु सतुरूपा के प्रसंग पर वर्णन करते हुए कहा की मनु के द्वारा स्थापित धर्म का पालन करने से सच्चे अर्थों में मनुष्यता आती हैं डा अखिलेश चंद्र पाठक ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में धर्म एवम कर्म दोनो की प्रधानता होनी चाहिए जिससे अपनी उन्नति हो दूसरो को भलाई की कामना हो वही सच्चा धर्म है और जिसमे अहंकार न हो फल की इच्छा न हो वही सच्चा कर्म है।
वाराणसी से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक डा मदन मोहन ने कहा कि सत्य की जड़ में ही सारा पुण्य होता है असत्य की जड़ में पाप व्यक्ति जब सत्य को छोड़कर अवसरवादी बनकर कपट का आशय लेता है तो उसका पतन निश्चित होता है कोई निर्णय लेने के पहले शास्त्र के अनुसार मर्यादा पूर्वक विचार करने से ही आत्म कल्याण होता है। इस मौके पर उपस्थित ,गोविंद शास्त्री ,लाल बाबा, मदन साहू, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी,आशीष माली,त्रिलोकी नाथ माली, प्रवेंद्र त्रिपाठी,राहुल यादव, शिवासरे गिरि, समेत अनेक लोग कथा प्रवचन में मौजूद रहे।