पतरही बाजार में दिखी रौनक,महिलाएं जमकर की खरीददारी दुकानदारों के चहरे खुशी से खिले | #NayaSaveraNetwork

पतरही बाजार में दिखी रौनक,महिलाएं जमकर की खरीददारी दुकानदारों के चहरे खुशी से खिले | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

हिंदू धर्म में करवा चौथ के त्योहार का महिलाओं के लिए है विशेष महत्व

कृष्णा सिंह

पतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा के पतरही बाजार में करवा चौथ पर्व पर बुधवार को सुबह से दिखी रौनक वहीं महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला कल गुरुवार को करवा चौथ पर्व मनाया जाएगा बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है.इस मौके पर अपने पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाएं पूरे दिन का उपवास करती हैं और निर्जल व्रत रखते हुए रात को चंद्रमा को अर्घ्य देकर पानी से अपना व्रत तोड़ती हैं.इस दिन मां पार्वती, भगवान शिव और भगवान गणेश की भी पूजा की जाती है.साथ ही महिलाएं सुहाग की निशानी माने जाने वाले 16 श्रृंगार करती हैं और शाम को मंदिरों में जाकर कथा सुनने के बाद व चंद्रमा को अर्घ्य देकर और पति के हाथ से आहार लेकर अपना व्रत पूरा करती हैं।वहीं,कुंवारी कन्याएं उपवास रखकर सुंदर वर पाने के लिए मां गौरी की पूजा करती हैं।हिंदू धर्म में करवाचौथ के त्योहार का महिलाओं के लिए विशेष महत्व है।पतरही बाजार में व्यूटीपार्लरों में मेंहदी लगवाने के लिए महिलाएं अपनी बारी का इंतजार करती रहीं। इसके अलावा बाजार में बैंग्लस स्टोर एवं आभूषण की दुकानों पर भी दिनभर भीड़ लगी रही। सभी दुकानों पर महिलाएं चूड़ियां,सोने चांदी के आभूषण हाथों में मेहंदी आदि के साथ-साथ श्रंगार का सामान खरीदती रही।इसके अलावा फल,मिठाइयां,शकर से बने करवा व मिट्टी के करवा सहित आदि की जमकर खरीदारी की।गौरतलब हो कि पतरही बाजार में स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी इंचार्ज सरोज सिंह के द्वारा करवाचौथ पर्व के मद्देनजर पतरही बाजार में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को कड़े इंतजाम किए गए थे।


*समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork*
Ad


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस | मॉडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल, कोपा पतरहीं, जौनपुर एवं मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं - #NayaSaveraNetwork*
Ad



*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ