अपना नया परफ्यूम लॉन्च करने के लिए भारत आईं पेरिस हिल्टन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। अमेरिकी मॉडल एवं अभिनेत्री पेरिस हिल्टन बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर मुंबई पहुंचीं और वह यहां अपना नया परफ्यूम लॉन्च करेंगी। काला ट्रैक सूट और काली टोपी पहने मुंबई हवाई अड्डे पर उतरीं हिल्टन नेअपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।
हिल्टन की मेजबानी शीर्ष सौंदर्य प्रसाधन कंपनी बैकारोज कर रही है। हिल्टन बृहस्पतिवार शाम फीनिक्स फैलेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान अपना नया परफ्यूम ‘रूबी रश’ लॉन्च करेंगी।
![]() |
Ad |