वादकारी का हित सर्वोप्परी:माज अख्तर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डेढ़ माह बाद न्यायालयों में दिखी चहल-पहल
काम शुरु होने से वादकारियो व अधिवक्ताओं में खुशी
कोर्ट में सुनवाई करते एसडीएम माज अख्तर।
केराकत,जौनपुर। तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री हिरेन्द्र यादव के रास्ते के विवाद के मामले मे विभिन्न मांगो को लेकर पिछले डेढ़ माह से अधिवक्ताओ का चला आ रहा न्यायालयो का बहिष्कार आन्दोलन समाप्त होने से तहसील के विभिन्न न्यायालयो मे सौहार्दपूर्ण माहौल में बार बेंच में काम काज गुरु वार को शुरू हो गया। अधिवक्ताओ के मांगो को लेकर प्रशासन द्वारा समाधान करने के उपरांत बार बेंच के बीच दूरी पूर्णत: समाप्त हो गई है। एक अर्से बाद तहसील के सभी न्यायालयो में कामकाज शुरू होने से न्यायालयो में चहल पहल दिखाई दिया। इस अवसर पर बार बेंच के साथ साथ खास तौर से वादकारियो में भी हर्ष देखा गया। क्योंकि इस हड़ताल के चलते न्यायालयो का काम काज ठप सा हो गया था और वादकारी भी काफी हलकान नजर आ रहे थे। उपजिलाधिकारी माज अख्तर ने पूछने पर कहा कि वाद कारी का हित सर्वोपर है। ऐसी दशा मे बार बेच के बीच सामंजस्य स्थापित होना नितांत आवश्यक है। मुझे खुशी हो रही है कि अधिवक्ता बन्धुओ ने अच्छी पहल करके बार बेंच की दूरी को समाप्त किया है। अब न्यायालय में कार्य मे तेजी आएगी। और मुकदमा का निस्तारण हो सकेगा।इससे बढ़ रहे मुकदमे के बोझ निश्चित कम होंगे। तहसील बार एसोसिएशन के मंत्री अवधेश सिंह ने कहा कि देर से ही सही प्रशासन ने अधिवक्ताओ के मागो को गंभीरतापूर्वक लेकर समाधान करा दिया है। अब बार बेंच में सामंजस्य स्थापित हो चुका है। न्यायालयो मे काम काज शुरू होने से वादकारियो के मुकदमे की सुनवाई होगी। और लोगो की समस्याओ का समाधान हो सकेगा। बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री मुकेश शुक्ल ने कहा कि बार बेंच के सामंजस्य के बगैर वादकारियो का हित संभव नही है। और न ही बार बेंच के हित मे है। एक अर्से बाद न्यायालयो मे सुचारू रूप से न्यायिक कार्य शुरू हो गया है। जो स्वागत योग्य है। एस डीएम न्यायालय में चल रहे दफा 116 बटवारे के मुकदमे की पैरवी में आए केराकत तहसील के अटहर पार ग्राम निवासी बाबू राम सिंह ने बताया कि अर्से बाद न्यायालय का काम काज शुरू हो गया है। मुझे बहुत खुशी हुई है कि अब जल्द मेरे मुकदमे का निस्तारण हो सकेगा। इसी प्रकार दफा 24 हदबंदी के मुकदमे की पैरवी करने तहसील मे आए ग्राम कनुआनी निवासी दशरथ कन्नौजिया ने कहा कि वकील लोगो के हड़ताल के चलते अदालत मे मुकदमे की सुनवाई नहीं हो रही थी। अब हड़ताल खत्म होने हमे उम्मीद जगी है कि अब शीघ्र ही अदालत मे मुकदमे की सुनवाई होगी और समस्या का समाधान हो सकेगा।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |