बीएचयू में बीएससी मैथ और बायो ग्रुप की कट ऑफ जारी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। बीएचयू प्रवेश प्रक्रिया में बीए के दूसरे दिन बीएससी मैथ और बायो ग्रुप की कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी गई है। दोपहर बाद बीकॉम और बीएएलएलबी की पहली लिस्ट भी जारी हो जाएगी। अभ्यर्थियों को ईमेल पर एडमिशन की सूचना भेजी जा रही है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. एसके उपाध्याय के मुताबिक मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों की फीस जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर शाम 6 बजे तक है। विज्ञान में BSc मैथ ग्रुप का सामान्य कटऑफ 391.42 अंक गया है। ओबीसी का 363 अंक, एससी का 246 अंक, एसटी का 149 अंक और ईडब्ल्यूएस का 344 अंक है। महिला महाविद्यालय में जनरल कटऑफ 388.10 के अलावा ओबीसी का 354 अंक, एससी का 236 अंक, एसटी का 150 अंक और ईडब्ल्यूएस का 355 अंक है। बीएससी बायो ग्रुप का जनरल कटऑफ 459.27 अंक गया है। ओबीसी का 423.52 अंक, एससी का 320 अंक, एसटी का 250 अंक और ईडब्ल्यूएस 437.26 अंक रहा। महिला महाविद्यालय में जनरल कटऑफ 453.66 अंक गया है। ओबीसी का 408 अंक, एससी का 310 अंक, एसटी का 246 अंक और ईडब्ल्यूएस का 420 अंक रहा।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ