श्रमदान कर सिल्ट बहाया, कचना निकाला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। नमामि गंगे गंगा विचार मंच के तत्वावधान में छठ पर्व के पूर्व शुक्रवार को राजघाट से पंचअग्नि अखाड़ा घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। सदस्यों ने श्रमदान कर सिल्ट से बहुतायात मात्रा में कपड़े, प्लास्टिक, बोतलें आदि को कूड़ेदान तक पहुंचाया।
स्नान कर रहीं महिलाओं से साबुन, शैम्पू का प्रयोग नहीं करने का अनुरोध किया गया। एक निजी संस्थान द्वारा लगाए गए पम्प से सिल्ट की सफाई की गयीं। शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में रामप्रकाश जायसवाल, शिवांगी पांडेय, जय विश्वकर्मा, रेखा विश्वकर्मा, मोहन, रजत आदि ने श्रमदान किया।