ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर जबरदस्त भीड़ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। दीपों के पर्व दिवाली घर आने वालों की भीड़ ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों पर नजर आने लगी है। रविवार को सुबह से ही स्टेशन पहुंची ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ नजर आई। प्रयागराज जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर जहां ट्रेन से आने वालों की भीड़ रहीं वहीं यहां से अपने शहरों को जाने वाले यात्रियों की संख्या भी खूब रही। जंक्शन के अलावा सबसे भीड़ छिवकी रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही है।
ट्रेनों में भीड़ की वजह से अफरातफरी रही तो प्लेटफार्मो पर लोग ट्रेनों का इंतजार करते नजर आए। खासकर दिल्ली, मुंबई, बिहार, गुजरात आदि रूट की ट्रेनों में जगह पाना मुश्किल है। प्रयागराज एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, शिवगंगा, नंदन कानन, सीमांचल एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, बीएसबीएस-एलटीटी सुपरफास्ट, आनंद विहार-बलिया एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, महाबोधी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में बैठने की जगह पाना मुश्किल रहा।