सफाईकर्मियों की मनमानी से गंदगी का लगा अंबार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
काली कुत्ती मोहल्ले के लोगों ने जताया आक्रोश
जौनपुर। नगर के काली कुत्ती मोहल्ला में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के आवास के बगल में कूड़े का ढेर लगा हुआ है जिससे तमाम प्रकार की संक्रामक बीमारियों का जन्म हो रहा है। नगर पालिका के सफाईकर्मियों की मनमानी का आलम यह है कि 4 दिन में एक बार कूड़ा साफ किया गया जिसके चलते एकत्रित कूड़े से इतनी बदबू आती है कि राहगीरों सहित अगल-बगल रहने वालों को नाक दबाकर चलना पड़ता है। शनिवार को कूड़ा उठाकर सफाई हुई लेकिन तस्वीर से स्प्ष्ट होता है कि अभी भी कूड़े का छोटा ढेर जगह-जगह पड़ा हुआ है। कूड़ा इतना दुर्गंध मार रहा है कि उधर से गुजरना मानो किसी भी हैजा, डेंगू सहित गंदगी से फैलने वाली अन्य बीमारी लोगों को डर सता रहा है। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो कभी भी वहां कीटनाशक पाउडर आदि का छिड़काव भी नहीं होता। ऐसे में आस-पास वालों का कहना है कि तस्वीर में स्पष्ट है कि सफाई के इतनी गंदगी है तो कुड़ा इकट्ठा होने के बाद कितनी गंदगी रहती होगी। कुल मिलाकर योगी सरकार दावा करती है कि स्वच्छता जरूरी है एवं प्रत्येक मोहल्ले में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय लेकिन तस्वीर से साफ है कि जिला प्रशासन की लापरवाही के नाते कहीं न कंही कमी बनी हुई है। लोगों को हैजा, डायरिया, डेंगू जैसी बीमारी के प्रकोप का शिकार होना पड़ जाय। समय रहते यदि जिला प्रशासन की दृष्टि इस मोहल्ले पर पड़ जाय तो गंध से लोगों को निजात मिल जायेगी।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |