प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक देने होगें ऑनलाइन:परीक्षा नियंत्रक | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

समय से परीक्षाफल देने के लिए विश्वविद्यालय ने लिया निर्णय 

महाविद्यालय की लापरवाही से पांच फीसदी रिजल्ट अब भी रु के

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की ओर से स्नातक प्रथम सेमेस्टर के मिड टर्म, प्रायोगिक और मौखिकी परीक्षा के परिणाम नहीं भेजे जाने के कारण परीक्षाफल घोषित करने में दिक्कत हो रही थी। इसे दूर करने के लिए वि·ाविद्यालय ने एनइपी के अंतर्गत सम्पन्न स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के इंटर्नल/प्रायोगिक परीक्षा के अंकों के ऑनलाइन सबमिशन की व्यवस्था कर दिया है, ताकि समय से अंकपत्र वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके। ऑनलाइन मार्क्स सबमिशन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने कहा कि वि·ाविद्यालय लगभग 95 फीसदी परीक्षाफल घोषित कर दिया है। 5 फ़ीसदी परीक्षा फल वही अपूर्ण हैं जो या तो प्रायोगिक के अंक महाविद्यालय से नहीं आए हैं या परीक्षा फार्म भरने में विद्यार्थी की ओर से कोई त्रुटि की गई हो। सहायक कुलसचिव परीक्षा अजीत सिंह ने बताया कि वि·ाविद्यालय द्वारा समस्त पाठ्यक्रमों के सत्र 2021-22 के परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित सारणीयन पंजिका महाविद्यालय के लागिन पर अपलोड कर दी गयी है। कुछ महाविद्यालयों से स्नातक प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर की सम्पन्न इंटर्नल/प्रायोगिक परीक्षा से सम्बन्धित जो अपर्ण (अवार्ड लिस्ट) वि·ाविद्यालय को प्राप्त कराये गये हैं। उसमें बहुत सारे अनुक्रमांकों का उल्लेख नहीं किया गया है कि छात्र परीक्षा में उपस्थित है या अनुपस्थित। उन्होंने कहा कि ऐसी भ्रामक स्थिति में पांच फीसदी परीक्षा परिणाम अपूर्ण हैं। इसे भी दूर करने के लिए महाविद्यालयों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। विवरण आते ही उसे भी अतिशीघ्र घोषित कर दिया जाएगा।


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस | मॉडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल, कोपा पतरहीं, जौनपुर एवं मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं - #NayaSaveraNetwork*
Ad



*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ