पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियारों का जखीरा बरामद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
फिरोजपुर। पंजाब को दहलाने की साजिश को एक बार फिर नाकाम करते हुए सीमा सुरक्षा बल ने फिरोजपुर सैक्टर में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने आज यहां बताया कि गुरूवार की शाम बीओपी जगदीश पर तैनात बीएसएफ की 136 बटालियन के जवानों ने सीमा पर शुन्य रेखा के पास खोज दौरान एक बैग बरामद किया जिसमें छह खाली मैग्जीन सहित तीन एके-47 राइफल, पांच खाली मैग्जीन के साथ तीन मिनी एके-47 राइफल, छह खाली मैग्जीन के साथ तीन पिस्तौल (बेरेटा) और 200 राउंड गोला बारूद बरामद किया। पंजाब पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है।