पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह ने दी श्रद्धांजलि| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद , जौनपुर धनंजय सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि " आज देश ने एक सच्चे समाजवादी नेता को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया। ऐसे नेता जिन्होंने अपना जीवन किसानों, मजदूरों के हितों के लिए सदैव समर्पित किया । राष्ट्र की अपूर्णीय क्षति हुई है। ईश्वर परिवारजनों व चाहने वालों को दुःख के इस घड़ी से उबरने का साहस दें । परम श्रद्धेय आदरणीय मुलायम सिंह जी को सादर नमन। "
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का इलाज गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में 22 अगस्त से ही जारी था और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती ही जा रही थी। उनके स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सकों ने आपातकालीन बैठकें भी कीं लेकिन वे उनका स्वास्थ्य सुधारने में असफल हुए और इलाज के दौरान अस्पताल में ही पूर्व मुख्यमंत्री का निधन हो गया।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |