फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे चार गार्ड गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे चार गार्ड गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

पुलिस की गिरफ्त में चार आरोपी गार्ड।




नया सवेरा नेटवर्क

फर्जी सेना सेवा मुक्त पुस्तिका प्रमाण पत्र बरामद 

शाहगंज,जौनपुर।  बैंकों एटीएम सहित अन्य संस्थानों में गार्ड की नौकरी करने वाले चार गार्डों को सेना के फर्जी सेवा मुक्त पुस्तिका प्रमाण पत्रों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उक्त कार्रवाई सेना के इंटेलिजेंस विभाग को मिले इनपुट के आधार पर की गई है। पुलिस ने चारों गार्डों के विरु द्ध संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया। बैंक एटीएम व अन्य विभिन्न संस्थानों में सेना से निवृत हुए जवानों को प्राथमिकता के आधार पर गार्ड व अन्य नौकरियां दी जाती हैं सेना के इंटेलिजेंस विभाग को इनपुट मिला कि इस सुविधा का लाभ कुछ जालसाज फर्जी सेना के सेवा मुक्त प्रमाण पत्र के आधार पर प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनियों के माध्यम से लाभ उठा रहे हैं। सेना की एक टीम बनाकर पूरे मामले की जांच शुरू की। इसी जांच के क्रम में  एसओजी की पुलिस ने फर्जी सेवा मुक्त प्रमाण पत्र का उपयोग कर नौकरी कर रहे प्रमोद कुमार यादव पुत्र रामकिशोर निवासी बघडवारा सरपतहां, सुरेंद्र प्रसाद सिंह पुत्र रामसेवक निवासी बसौली सरपतहां, रनधीर यादव पुत्र चंद्रबली निवासी काजीशाहपुर खुटहन व विनोद कुमार राय पुत्र हरि कुमार निवासी पिपलौदा थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ को फर्जी सेवा मुक्त पुस्तिका प्रमाण पत्र के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धारा 420/467/468/471 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चारों गार्डों का चालान न्यायालय भेज दिया गया।

*समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork*
Ad


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस | मॉडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल, कोपा पतरहीं, जौनपुर एवं मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं - #NayaSaveraNetwork*
Ad



*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ