BREAKING

इलेक्ट्रिक एसी बसों को केराकत से वाराणसी तक चलाने की मांग | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत,जौनपुर। वाराणसी जनपद के सिंधोरा बाजार से वाराणसी कैंट तक चलने वाली एसी इलेक्ट्रिक बसो के संचालन की सीमा विस्तार करके केराकत से कराने की मांग नागरिक व समाज सेवियो ने आवाज उठाई है। केराकत नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष चंदन सेठ, महामंत्री ताहरि खान व राजेश कसौधन, व्यापार मंडल के संरक्षक  हेमंत कुमार सिंह, समाज सेवी पप्पू कुमार भारती व इन्द्रसेन सिंह आदि ने केराकत तहसील मुख्यालय से वाराणसी कैंट तक एसी इलेक्ट्रिक  बसो का संचालन सुनिश्चित कराने की मांग किया है। इन लोगों का कहना है कि वाराणसी जनपद सीमा से  सटा केराकत तहसील है। केराकत के अधिकांश व्यापारियो का कारोबार वाराणसी से होता है यही नहीं लोगो को मुंबई, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, असम , सहित देश व प्रदेश के प्रमुख महानगरो को जाने हेतु ट्रेन पकड़ने हेतु वाराणसी जाना पड़ता है। यही नहीं वाराणसी कमिश्नरी होने के कारण केराकत नगर व सैकड़ो गांवो के लोगो को अपने मुकदमे की पैरवी करने हेतु वाराणसी जाना पड़ता है। मरीजो को भी अपना बेहतर इलाज कराने हेतु  बीएचयू सहित अन्य बड़े अस्पताल में जाना आना पड़ता है। छात्र छात्राओ को भी बेहतर शिक्षा  ग्रहण करने के लिए वाराणसी  आना जाना होता है। साथ ही काफी ऐसे लोग हैं, जो सरकारी कर्मचारी है, जिनको ड्यूटी करने प्रत्येक दिन वाराणसी आना जाना होना  है। ऐसी दशा में केराकत से एसी इलेक्ट्रिक बसो का संचालन केराकत से वाराणसी कैंट तक के लिए कराना नितांत आवश्यक है। इन लोगो ने शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियो से मांग किया है कि एसी बसो का संचालन केराकत से करना सुनिश्चित करना चाहिए।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें