व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को दिया दूसरा अर्घ्य | #NayaSaveraNetwork


व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को दिया दूसरा अर्घ्य | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

अर्घ्य देने के साथ ही महिलाओं ने व्रत का किया समापन

स्वयं सेवी संस्थाओं ने भक्तों में प्रसाद का किया वितरण

जौनपुर। व्रती महिलाओं ने डाला छठ पर्व पर सोमवार को उगते सूर्य को दूसरा अघ्र्य देकर व्रत का समापन किया। भोर में ही गाजे बाजे के साथ व्रती महिलाएं गोमती नदी के हनुमान घाट, विसर्जन घाट, गोपी घाट, अचला देवी घाट सहित अन्य घाटों पर पहुंचकर विधि विधान से पूजा करने के बाद भगवान सूर्य को दूसरा अघ्र्य देने के लिए पानी में काफी देर तक खड़ी रहीं। जैसे ही भगवान सूर्य उदय हुए वैसे ही व्रती महिलाओं ने पहले से ही पानी में खड़े होकर गाय के दूध से अघ्र्य दिया। इस दृश्य को देखने के लिए रविवार शाम की तरह सोमवार को तड़के सद्भावना एवं शाही पुल पर भक्तों का सैलाब अच्छा खास दिखा। उधर महिलाएं भास्कर को दूसरा अघ्र्य दे रहीं तो उस वक्त छठ मैया के गीत इस कार्यक्रम में चार चांद लगा रहे थे। पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था को लेकर चाकचौबंद दिखा। अघ्र्य देने के बाद भगवान सूर्य को देखकर लोग प्रणाम कर परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी एवं भक्तों के जयकारे से आस पास के घाट गूंज उठे। शाहगंज संवाददाता के अनुसार भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व डाला छठ पूजा पर सोमवार को प्रात: व्रती महिलाओं का सैलाब श्री राम जानकी मंदिर बौलिया पोखरे पर उमड पड़ा । नगर के कोतवाली तिराहे समीप स्थित बौलिया पोखरे पर व्रती महिलाओं ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर उर्ध्वगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बौलिया पोखरे पर साफ सफाई एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । भोर में चार बजे से ही गाजेबाजे के साथ बड़ी संख्या में ब्राती महिलाओ का पोखरे पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। पूजा सामग्रियों से भरा दउरा सिर पर रखे लोग हाथ में गन्ना लिए डाला छठ गीत गाते ब्राती महिलाएं आगे बढ़ती रही । परिवार संग बौलिया पोखरे पर पहुंची ब्राती महिलाओं ने मंदिर के मुख्य पुजारी बाबा धीरज दास व बालक दास के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बेदी का विधि विधान से पूजन करने के बाद पोखरे के जल में खड़ी होकर पूजन कर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया । सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी चोब सिंह, प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय व उपनिरीक्षक जनार्दन यादव, विजय गौड, वरूणेन्द्र राय, जितेन्दर सिंह, सलीम खान, असगर अली विकेश अंकुश दिनेश सिंह,समेत पूर्व नगर पालिका चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल व चेयरमैन नगरपालिका गीता जायसवाल अनिल मोदनवाल, भुवने·ार मोदनवाल,, रु पेश जायसवाल,श्रीश मोदनवाल, समेत छठ भजन मंडली विनोद कुमार ''गौरव'' वैशाली जायसवाल प्रीयांशी जायसवाल की टीम ने उर्धवगामी सूर्य का भजन संग्रह प्रस्तुत किया। बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों एवं पुलिसबल के साथ मुस्तैद रहे। इस अवसर डाक्टरो की टीम में डाक्टर राहुल वर्मा फिरोज के साथ उपचार के लिए मौजूद रहे। इस मौके पर आरएसएस व नगरपालिका के सभासदो ने दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओ को छठ मइया का प्रसाद वितरण किया। मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर के प्रतापगढ़ रोड पर स्थित झलियाहवा तालाब पर सोमवार को तड़के उगते हुए सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही डाला छठ महापर्व का समापन हुआ। महापर्व डाला छठ पर सोमवार को तड़के झलियाहवा तालाब के किनारे आस्था का सैलाब उमड़ गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को दूध से अघ्र्य दिया। चार दिवसीय डाला छठ पूजा के चौथे दिन सोमवार को सुबह नगर और ग्रामीण अचंलों की व्रती महिलाओं ने भगवान सूर्य की पूजा कर उन्हे अघ्र्य समर्पित किया। इसी के साथ डाला छठ महापर्व का समापन हो गया। कोरोना काल के दो वर्ष बाद पहली बार श्रद्धालुओं को त्योहार मनाने की छूट मिली जिसके चलते नगर के झलियाहवा तालाब पर श्रद्धालु व्रती महिलाए पहुँचकर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद उगते हुए सूर्य को अघ्र्य दिया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि, इंजी उमाशंकर गुप्ता, आलोक कुमार गुप्त पिन्टू, विहिप नेता कृष्ण गोपाल जायसवाल, दीपक शुक्ल एडवोकेट , नवयुवक डाला छठ पूजा समिति के संस्थापक सन्दीप कसेरा , अनिल कुमार काका , सभासद दीपू मोदनवाल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, एसआई पन्नलाल यादव, राकेश राय अन्य पुलिसकर्मियों तथा महिला पुलिस के साथ घाट पर चक्रमण करते रहे। 

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ