अतिथियों के आगमन के मद्देनजर रूटो का किया गया डायवर्जन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में, कार्यक्रम 31 से
बदलापुर,जौनपुर। सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में होने वाले महोत्सव का मंगलवार से शुभारम्भ होगा। जिसके लिए जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है। वहीं पुलिस ने महोत्सव में आने वाले मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, भोजपुरी व बॉलीवुड अभिनेताओं, कलाकारों, गायकों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम के चलते क्षेत्र के सभी रूटों को डायवर्ट किया है। बदलापुर कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार से शनिवार तक महोत्सव व ऐतिहासिक विजयदशमी के मेले के चलते इंदिरा चौक के चारों रास्तों पर बड़े वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा। बाहर से आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहन कस्बे में प्रवेश नहीं करेंगे। कार्यक्रम स्थल तक लोगों को पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए जगह-जगह बैरिकेटिंग कर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वाहनों के पार्किंग के लिए पांच स्थानों को चिन्हित किया गया है। जौनपुर से आने वाले वाहनों को डाक बंगले के बगल बाग में, सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले वाहन पुरानी बाजार स्थित बाग में, शाहगंज से आने वाले वाहन एनपीएस स्कूल के बगल मैदान में व महाराजगंज की तरफ से आने वाले वाहन सर्वे·ारी स्कूल के बगल में खड़े किए जाएंगे। महोत्सव में होने वाले शादी समारोह में सम्मिलित होने वाले दूल्हे-दुल्हन के वाहन सब्जी मंडी के सामने से होकर बीएसएनल टावर के बगल मैदान व बाग में पार्क किए जाएंगे। साथ ही उप मुख्यमंत्री के आगमन के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्री कृष्णा नगर में हेलीपैड बनाया जाएगा।
![]() |
Ad |
Ad |